Monday, 26 September 2016

Students Will Write letters In Blood To Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav For Junior Social And Language Teachers Recruitment

जूनियर कला वर्ग के विद्यार्थीयो का भर्ती के लिए रक्त पत्र और  इच्छा मृत्यु कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति की वज़ह से करीब पाँच लाख जूनियर सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) टी.ई.टी और बी.एड पास कला वर्ग के विद्यार्थी बेरोज़गार है और बदहाली की ज़िन्दगी जी रहे है क्योकि सूबे की सरकार ने वर्ष 2013 में उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयो में 29334 गणित / विज्ञानं शिक्षको की सीधी भर्ती तो कर दी पर अब तक कला वर्ग विद्यार्थियों के लिए कोई सीधी भर्ती नहीं की गई है और उच्च प्राथमिक स्कूलो में सहायक अध्यापक के रिक्त पद अब प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको को पदोन्नति कर भरे जा रहे है !
इस ही भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ " उत्तर प्रदेश जूनियर सामाजिक और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) शिक्षक भर्ती एसोसिएशन " के बैनर तले एक " रक्त पत्र और इच्छा मृत्यु " का कार्यक्रम गोरखपुर में  होगी जिसकी अधियक्ष्ता संजय कुमार , गोरखपुर मोबाइल नo :- 8004296733  करेगे , कार्यक्रम दिनांक :- 02  /10 /2016 , दिन :- रविवार , दोपहर 01 :00 pm पर , स्थान - मैडिकल रोड , असुरन चौक , निकट विष्णु मंदिर , गैलेक्सी काम्प्लेक्स के कंपाउन्ड , गोरखपुर में किया जायेगा !!
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने रक्त से सूबे के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर  
 उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयो में सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू )  के  शिक्षको की सीधी भर्ती की मांग करेगे और अगर सरकार भर्ती नहीं निकालती तो सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग करेगे !
कार्यक्रम के निम्न  मुख्य बिंदु  होंगे :-
( 1 ) क्यो एक तरफ तो सरकार 
29334 गणित / विज्ञानं शिक्षको की सीधी भर्ती कर चूकि दूसरी तरफ जूनियर के  कला वर्ग के पद पदोन्नति कर भरे जा रहे है !
( 2 ) R.T.E  एक्ट 2010 का सरकार पालन क्यों नहीं कर रही है !
( 3 ) अगर उच्च प्राथमिक स्कूलो में सहायक अध्यापक के  पदो पर सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं है तो विधान सभा की बैठक में इस का बिल पास क्यों नहीं करती है जिससे 
कला वर्ग के विद्यार्थीयो को रोज़गार मिल सके  !
( 4 ) जब कला वर्ग  बी.एड पास विद्यार्थीयो की कोई सीधी भर्ती नही है तो सरकार बी.एड कॉलेजो को बंद क्यों नहीं करती है जिसे विद्यार्थीयो का समय और पैसा दोनों बच सके !
( 5 ) अगर सरकार पाँच लाख 
पाँच  जूनियर सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) टी.ई.टी और बी.एड पास कला वर्ग के विद्यार्थीयो को रोज़गार नही दे सकती तो सब को  इच्छा मृत्यु दे !
अतः गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर के 
 विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाये !
संगठन के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करे "
 Junior Social and Language Vacancy Supporter In Uttar Pradesh


Students Will Write letters In Blood To Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav  For Junior Social And Language Teachers Recruitment image at www.gkawaaz.in








Tuesday, 20 September 2016

Junior Social And Language Vacancy In Uttar Pradesh Contempt No 27/2016 Order of Date 19/09/2016

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयो में सामाजिक और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत और उर्दू ) शिक्षको की सीधी भर्ती के लिए आलोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध लगाया गया कंटेम्ट नo :- 27 /2016 का दिनाँक 19/092016 को सुप्रीम कोर्ट का आर्डर !!


Saturday, 2 July 2016

Current Affair For All Competitive Exams 2 July 2016

Current Events Of Wednesday 16, June 2016 In Hindi

( 1 ) भारत के सब से बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विश्वबैंक के साथ 62.5 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे देश में घरों की छत पर ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा। इससे सौर ऊर्जा क्षेत्र के बाजार में तेजी आएगी और बड़ी संख्या में छत पर लगने वाले सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक सौर पैनल के जरिये सरकार के 40 गीगावॉट बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

( 2 ) हरियाणा की भारतीय धाविका निर्मला शेरोन ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ 51.48 सेकेंड में पूरी करके अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया। निर्मला शेरोन ने शुरू से ही अपना पूरा दमखम लगा दिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एम आर पूवम्मा के 2014 में बनाये गये 51.73 सेकेंड के मीट रिकार्ड को भी तोड़ा।

( 3 ) बिहार के " सुपर 30 " के संस्थापक  आनंद कुमार को हार्वर्ड ने अपने यहां लेक्चर के लिए बुलाया है. उन्हें edX नाम की ऑनलाइन पोर्टल ने बुलावा भेजा है. edX हारवर्ड और MIT जैसे संस्थानों की ओर से किया जाने वाला प्रयास है. इस प्रयास के तहत वे वंचित तबके को मैथ्स पढ़ाते हैं आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर 30 प्रोग्राम की शुरुआत पटना में की थी ।


Wednesday, 15 June 2016

Current Affair For All Competitive Exams 15 June 2016

Current Events Of Wednesday 16, June 2016

( 1 ) सीबीआरई मैगजीन के एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस बिजनस करने के लिहाज से विश्व की सबसे महंगी जगहों में से सातवें नंबर है जबकि बीते साल इसी लिस्ट में वह छठे स्थान पर था। मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स को इस लिस्ट में 19वें स्थान पर और नरीमन पॉइंट को 34वें स्थान पर रखा गया है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग (सेंट्रल) है, जो विश्व में ऑफिस के लिहाज से सबसे महंगी जगह है। यहां एक स्क्वेयर फुट ऑफिस स्पेस की कीमत 19,493 रुपए प्रति वर्ष है।

( 2 ) एस्पायरिंग माइंड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 8 पर्सेंट से भी कम भारतीय इंजिनियर इस लायक पाए गए हैं, जिन्हें इंजिनियरिंग की असल जिम्मेदारियां सौंपी जा सकें। अखिल भारतीय स्तर पर किए गए इस विश्लेषण में 1,50,000 इंजिनियर्स को शामिल किया गया था। इससे पता चला है कि इंजिनियर्स की कुशलता और इंडस्ट्री में कौशल की जरूरत के बीच बड़ा अंतर है। मैकेनिकल डिजाइन इंजिनियर और सिविल इंजिनियर जैसे रोल में एंप्लॉयबिलिटी क्रमश: 6.48 फीसदी और 5.55 फीसदी पाई गई। सबसे कम एम्प्लॉयबिलिटी पर्सेंटेज 1.64 फीसदी केमिकल डिजाइन इंजिनियर रोल में पाया गया।

( 3 ) भारतीय क्रिकेट टीम ने आज हरारे ,जिम्बाब्वे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में बुधवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

( 4 ) सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और उसके असोसिएट बैंकों के विलय को बुधवार को मंजूरी दे दी। इससे सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक वैश्विक स्तर का बैंक बन जाएगा।  एसबीआई के पांच असोसिएट बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद हैं। फिलहाल कोई भी भारतीय बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल नहीं है। इस विलय के साथ वैश्विक स्तर पर कुछ दृश्यता बढ़ने की संभावना है।

( 5 ) कैबिनेट ने नई एविएशन पॉलिसी को बुधवार को मंजूरी दे दी है.  पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. नई पॉलिसी के तहत अब 1 घंटे के सफर के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा, जबकि 30 मिनट के लिए 1200 रुपये देने होंगे. नई पॉलिसी में यात्रियों के हितों का ध्यान रखा गया है.


Monday, 12 October 2015

UPTET जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो का भविष्य चोपट ?

उत्तर प्रदेश मे सरकार की दोहरी नीति के कारण अब तक ३ लाख जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थी का भविष्य चोपट होने के कगार पर पहुँच चूका है , प्रदेश में आर टी ई लागू होने के बाद वर्ष २०१० से अब तक लाखो विद्यार्थी जो जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास है सरकार से अपनी भर्ती की आस लगाये बैठे है परन्तु सरकार विद्यार्थीयो से दोहरी नीति अपना रही है एक ओर २९३३४ गणित और विज्ञानं की भर्ती हो गयी वही दूसरी ओर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो की सरकार को कोई चिंता ही नही है !

जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो ने लाखो रुपए खर्च कर और अपना बहूमूल्य समय वयतीत कर यह डिग्रीयां ली थी परन्तु ये अब सब बेकार होने के कगार पर है क्योकि जूनियर सामाजिक और भाषा की कोई भर्ती सरकार द्वारा नही निकाली जा रही है जिस कारण विद्यार्थीयो का आर्थिक और सामाजिक मनोबल बिलकुल टूट चुका है जिसके निम्न कारण है !

( १ ) सरकार जूनियर सामाजिक और भाषा की टेट परीक्षा ३ बार करा चूकि पर अब तक कोई भर्ती नही निकाली !

( ३ ) जूनियर मे गणित और विज्ञानं की सीधी भर्ती हुई और शेष पदो पर प्राइमरी से प्रमोशन कर दिया गया !

( ३ ) कुछ विद्यार्थीयो के टेट सर्टिफिकेट २६ नबम्बर २०१६ को ऐक्सपयर हो जायेगे !

( ४ ) अगर सरकार को भर्ती निकालनी ही नही थी तो सामाजिक बी.एड एग्जाम को बंद कर दे चाहिए !

( ५ ) जूनियर सामाजिक भर्ती ना निकाल कर सरकार ने सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो के समानता के अधिकार का खुला हनन किया है !

यह सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो के जोश और जज़बे को सलाम है की वो लोग सरकार की इस दोहरी नीति के खिलाफ अपनी भर्ती निकल वाने का प्रयास कर रहे है अगर आप भी इस भर्ती को निकल वाना चहते है तो फेसबुक पर इस ग्रुप को ज्वाइन करे " JUNIOR SOCIAL AND LANGUAGE TEACHER VACANCY IN UTTAR PRADESH "

junior social and language teacher vacancy bijnor at www.gkawaaz.in
११ अक्टूबर २०१५