Monday 12 October 2015

UPTET जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो का भविष्य चोपट ?

उत्तर प्रदेश मे सरकार की दोहरी नीति के कारण अब तक ३ लाख जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थी का भविष्य चोपट होने के कगार पर पहुँच चूका है , प्रदेश में आर टी ई लागू होने के बाद वर्ष २०१० से अब तक लाखो विद्यार्थी जो जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास है सरकार से अपनी भर्ती की आस लगाये बैठे है परन्तु सरकार विद्यार्थीयो से दोहरी नीति अपना रही है एक ओर २९३३४ गणित और विज्ञानं की भर्ती हो गयी वही दूसरी ओर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो की सरकार को कोई चिंता ही नही है !

जूनियर सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो ने लाखो रुपए खर्च कर और अपना बहूमूल्य समय वयतीत कर यह डिग्रीयां ली थी परन्तु ये अब सब बेकार होने के कगार पर है क्योकि जूनियर सामाजिक और भाषा की कोई भर्ती सरकार द्वारा नही निकाली जा रही है जिस कारण विद्यार्थीयो का आर्थिक और सामाजिक मनोबल बिलकुल टूट चुका है जिसके निम्न कारण है !

( १ ) सरकार जूनियर सामाजिक और भाषा की टेट परीक्षा ३ बार करा चूकि पर अब तक कोई भर्ती नही निकाली !

( ३ ) जूनियर मे गणित और विज्ञानं की सीधी भर्ती हुई और शेष पदो पर प्राइमरी से प्रमोशन कर दिया गया !

( ३ ) कुछ विद्यार्थीयो के टेट सर्टिफिकेट २६ नबम्बर २०१६ को ऐक्सपयर हो जायेगे !

( ४ ) अगर सरकार को भर्ती निकालनी ही नही थी तो सामाजिक बी.एड एग्जाम को बंद कर दे चाहिए !

( ५ ) जूनियर सामाजिक भर्ती ना निकाल कर सरकार ने सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो के समानता के अधिकार का खुला हनन किया है !

यह सामाजिक और भाषा बी.एड एवं टेट पास विद्यार्थीयो के जोश और जज़बे को सलाम है की वो लोग सरकार की इस दोहरी नीति के खिलाफ अपनी भर्ती निकल वाने का प्रयास कर रहे है अगर आप भी इस भर्ती को निकल वाना चहते है तो फेसबुक पर इस ग्रुप को ज्वाइन करे " JUNIOR SOCIAL AND LANGUAGE TEACHER VACANCY IN UTTAR PRADESH "

junior social and language teacher vacancy bijnor at www.gkawaaz.in
११ अक्टूबर २०१५