Saturday 2 July 2016

Current Affair For All Competitive Exams 2 July 2016

Current Events Of Wednesday 16, June 2016 In Hindi

( 1 ) भारत के सब से बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विश्वबैंक के साथ 62.5 करोड़ डॉलर के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे देश में घरों की छत पर ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा कार्यक्रम को तेजी से बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा। इससे सौर ऊर्जा क्षेत्र के बाजार में तेजी आएगी और बड़ी संख्या में छत पर लगने वाले सौर ऊर्जा फोटोवोल्टिक सौर पैनल के जरिये सरकार के 40 गीगावॉट बिजली उत्पादन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।

( 2 ) हरियाणा की भारतीय धाविका निर्मला शेरोन ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ 51.48 सेकेंड में पूरी करके अगले महीने होने वाले रियो ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया। निर्मला शेरोन ने शुरू से ही अपना पूरा दमखम लगा दिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एम आर पूवम्मा के 2014 में बनाये गये 51.73 सेकेंड के मीट रिकार्ड को भी तोड़ा।

( 3 ) बिहार के " सुपर 30 " के संस्थापक  आनंद कुमार को हार्वर्ड ने अपने यहां लेक्चर के लिए बुलाया है. उन्हें edX नाम की ऑनलाइन पोर्टल ने बुलावा भेजा है. edX हारवर्ड और MIT जैसे संस्थानों की ओर से किया जाने वाला प्रयास है. इस प्रयास के तहत वे वंचित तबके को मैथ्स पढ़ाते हैं आनंद कुमार ने साल 2002 में सुपर 30 प्रोग्राम की शुरुआत पटना में की थी ।