Wednesday, 15 June 2016

Current Affair For All Competitive Exams 15 June 2016

Current Events Of Wednesday 16, June 2016

( 1 ) सीबीआरई मैगजीन के एक सर्वे के मुताबिक दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस बिजनस करने के लिहाज से विश्व की सबसे महंगी जगहों में से सातवें नंबर है जबकि बीते साल इसी लिस्ट में वह छठे स्थान पर था। मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स को इस लिस्ट में 19वें स्थान पर और नरीमन पॉइंट को 34वें स्थान पर रखा गया है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग (सेंट्रल) है, जो विश्व में ऑफिस के लिहाज से सबसे महंगी जगह है। यहां एक स्क्वेयर फुट ऑफिस स्पेस की कीमत 19,493 रुपए प्रति वर्ष है।

( 2 ) एस्पायरिंग माइंड्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 8 पर्सेंट से भी कम भारतीय इंजिनियर इस लायक पाए गए हैं, जिन्हें इंजिनियरिंग की असल जिम्मेदारियां सौंपी जा सकें। अखिल भारतीय स्तर पर किए गए इस विश्लेषण में 1,50,000 इंजिनियर्स को शामिल किया गया था। इससे पता चला है कि इंजिनियर्स की कुशलता और इंडस्ट्री में कौशल की जरूरत के बीच बड़ा अंतर है। मैकेनिकल डिजाइन इंजिनियर और सिविल इंजिनियर जैसे रोल में एंप्लॉयबिलिटी क्रमश: 6.48 फीसदी और 5.55 फीसदी पाई गई। सबसे कम एम्प्लॉयबिलिटी पर्सेंटेज 1.64 फीसदी केमिकल डिजाइन इंजिनियर रोल में पाया गया।

( 3 ) भारतीय क्रिकेट टीम ने आज हरारे ,जिम्बाब्वे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में बुधवार को जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

( 4 ) सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और उसके असोसिएट बैंकों के विलय को बुधवार को मंजूरी दे दी। इससे सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक वैश्विक स्तर का बैंक बन जाएगा।  एसबीआई के पांच असोसिएट बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर ऐंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद हैं। फिलहाल कोई भी भारतीय बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल नहीं है। इस विलय के साथ वैश्विक स्तर पर कुछ दृश्यता बढ़ने की संभावना है।

( 5 ) कैबिनेट ने नई एविएशन पॉलिसी को बुधवार को मंजूरी दे दी है.  पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. नई पॉलिसी के तहत अब 1 घंटे के सफर के लिए 2500 रुपये का किराया देना होगा, जबकि 30 मिनट के लिए 1200 रुपये देने होंगे. नई पॉलिसी में यात्रियों के हितों का ध्यान रखा गया है.


No comments:

Post a Comment