विधान सभा चुनाव 2017 के बाद उत्तर प्रदेश के जूनियर सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स का भविष्य !!
लखनऊ ,जैसा की उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार अब नहीं रही है और पिछले 5 सालो से करीब 5 लाख जूनियर सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स ने समाजवादी पार्टी से अपनी भर्ती को लेकर ज़िला स्तर से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हज़ारो धरने और रक्त पत्र जैसे कार्यक्रम कर चुके थे फिर भी समाजवादी पार्टी ने जूनियर गणित / विज्ञानं के सामान 29334 जूनियर सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स के लिए कोई भी भर्ती नहीं निकली और आज इसका परिणाम आप के सामने है की प्रदेश से समाजवादी पार्टी का सफाया हो गया है तो फिर अब सब से बड़ा सवाल ये उठता है की प्रदेश के 5 लाख जूनियर सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स को भर्ती कौन देगा ?
उत्तर प्रदेश में जूनियर सोशल की सीधी भर्ती का सम्बन्ध प्रदेश की प्राइमरी 72825 से है , क्योकि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और करीब 9000+ पद अभी रिक्त है , परन्तु सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा प्रदेश के 72825 भर्ती के 839 याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति पत्र देने को कहे जाने के बाद सभी बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स वर्ष 2011 वालो ने भी अपने चयन की उम्मीदे लगानी शुरु कर दी है क्योकि ये सभी स्टूडेंट्स भी याची बने है भर्ती में इसी कारण प्रदेश के सभी बी.एड वर्ष 2011 पास स्टूडेंट्स का रुझान सिर्फ और सिर्फ याची लाभ लेने मे है ना की गणित / विज्ञानं के सामान 29334 जूनियर सोशल की सीधी भर्ती निकल वाने में है जबकि वर्ष 2012 से 2016 तक के सभी सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स दिन रात धरने और रक्त पत्र जैसे कार्यक्रम करते रहे है अपनी सीधी भर्ती निकल वाने को परन्तु समाजवादी पार्टी ने जूनियर सोशल की सीधी भर्ती नहीं की जबकि जूनियर में गणित / विज्ञानं की 29334 शिक्षको की भर्ती कर दी !
अगर भविष्य में सुप्रीम कोर्ट याची लाभ वापस ले लेता है तो लाखो स्टूडेंट्स का कैरियर खत्म हो जायेगा क्योंकि एक तो सभी स्टूडेंट्स का वर्ष 2011 की टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो चुकी है , बहुत से स्टूडेंट्स ओवर ऐज हो चुके है , अभी स्टूडेंट्स याची बनने के लिए हज़ारो रुपए खर्च कर चुके है और इसे में एक बड़ा वर्ग उन स्टूडेंटन्स है जो 72825 भर्ती में पात्र तो थे परन्तु पैसे नहीं होने के कारण याची नहीं बन पाये और अब सुप्रीम कोर्ट के याची लाभ दिए जाने पर खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है क्योकि एक ही भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा दो अलग नीतियों से भर्ती वो न्याय संगत नहीं मानते क्योकि जो याची नहीं है आज कोर्ट में वो भर्ती की रेस से किस आधार पर बाहर हुआ है यह एक सवाल है देश की न्याय पालिका पर ? और ये सभी नॉन याची स्टूडेंट्स याची नियुक्ति का खुला विरोध करते है !
अब वर्ष 2011 और उसे बाद के सभी जूनियर सोशल बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स का भविष्य सिर्फ और सिर्फ 72825 भर्ती के अंतिम फैसले पर टीका है क्योंकि सभी याचिकाकर्ताओं को नियुक्ति देना वो भी प्राइमरी में एक बड़ा सवाल है क्योकि प्राइमरी में इतने पद रिक्त ही नहीं है और जब समय निकल जायेगा बी.एड टीईटी पास स्टूडेंट्स के हाथ से तो ही ये स्टूडेंट्स जान पायेगे की बी.एड वालो के लिए सिर्फ एक मात्र भर्ती जूनियर सोशल की बची है बाकि सब भ्रम है इसलिये इन्हें एक होकर सिर्फ जूनियर सोशल की भर्ती की बात करनी चाहिए और उसी के लिये कार्य करने चाहिए !!
What Is The Future Of Junior Social B.Ed TET Passed Student In Uttar Pradesh After 2017 Election |
No comments:
Post a Comment