Monday, 26 September 2016

Students Will Write letters In Blood To Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav For Junior Social And Language Teachers Recruitment

जूनियर कला वर्ग के विद्यार्थीयो का भर्ती के लिए रक्त पत्र और  इच्छा मृत्यु कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति की वज़ह से करीब पाँच लाख जूनियर सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) टी.ई.टी और बी.एड पास कला वर्ग के विद्यार्थी बेरोज़गार है और बदहाली की ज़िन्दगी जी रहे है क्योकि सूबे की सरकार ने वर्ष 2013 में उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयो में 29334 गणित / विज्ञानं शिक्षको की सीधी भर्ती तो कर दी पर अब तक कला वर्ग विद्यार्थियों के लिए कोई सीधी भर्ती नहीं की गई है और उच्च प्राथमिक स्कूलो में सहायक अध्यापक के रिक्त पद अब प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको को पदोन्नति कर भरे जा रहे है !
इस ही भेदभाव पूर्ण नीति के खिलाफ " उत्तर प्रदेश जूनियर सामाजिक और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) शिक्षक भर्ती एसोसिएशन " के बैनर तले एक " रक्त पत्र और इच्छा मृत्यु " का कार्यक्रम गोरखपुर में  होगी जिसकी अधियक्ष्ता संजय कुमार , गोरखपुर मोबाइल नo :- 8004296733  करेगे , कार्यक्रम दिनांक :- 02  /10 /2016 , दिन :- रविवार , दोपहर 01 :00 pm पर , स्थान - मैडिकल रोड , असुरन चौक , निकट विष्णु मंदिर , गैलेक्सी काम्प्लेक्स के कंपाउन्ड , गोरखपुर में किया जायेगा !!
इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने रक्त से सूबे के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर  
 उच्च प्राथमिक परिषदीय विद्यालयो में सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू )  के  शिक्षको की सीधी भर्ती की मांग करेगे और अगर सरकार भर्ती नहीं निकालती तो सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग करेगे !
कार्यक्रम के निम्न  मुख्य बिंदु  होंगे :-
( 1 ) क्यो एक तरफ तो सरकार 
29334 गणित / विज्ञानं शिक्षको की सीधी भर्ती कर चूकि दूसरी तरफ जूनियर के  कला वर्ग के पद पदोन्नति कर भरे जा रहे है !
( 2 ) R.T.E  एक्ट 2010 का सरकार पालन क्यों नहीं कर रही है !
( 3 ) अगर उच्च प्राथमिक स्कूलो में सहायक अध्यापक के  पदो पर सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं है तो विधान सभा की बैठक में इस का बिल पास क्यों नहीं करती है जिससे 
कला वर्ग के विद्यार्थीयो को रोज़गार मिल सके  !
( 4 ) जब कला वर्ग  बी.एड पास विद्यार्थीयो की कोई सीधी भर्ती नही है तो सरकार बी.एड कॉलेजो को बंद क्यों नहीं करती है जिसे विद्यार्थीयो का समय और पैसा दोनों बच सके !
( 5 ) अगर सरकार पाँच लाख 
पाँच  जूनियर सोशल और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत , उर्दू ) टी.ई.टी और बी.एड पास कला वर्ग के विद्यार्थीयो को रोज़गार नही दे सकती तो सब को  इच्छा मृत्यु दे !
अतः गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर के 
 विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाये !
संगठन के फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करे "
 Junior Social and Language Vacancy Supporter In Uttar Pradesh


Students Will Write letters In Blood To Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav  For Junior Social And Language Teachers Recruitment image at www.gkawaaz.in








Tuesday, 20 September 2016

Junior Social And Language Vacancy In Uttar Pradesh Contempt No 27/2016 Order of Date 19/09/2016

उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयो में सामाजिक और भाषा ( इंग्लिश , संस्कृत और उर्दू ) शिक्षको की सीधी भर्ती के लिए आलोक कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध लगाया गया कंटेम्ट नo :- 27 /2016 का दिनाँक 19/092016 को सुप्रीम कोर्ट का आर्डर !!